मंदसौर में बेटी ने भागकर की शादी तो पिता ने कराया क्रियाकर्म, शोक पत्रिका छपवाई, लोगों को कराया भोजन
mp news-मध्यप्रदेश के मंदसौर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली. नाराज परिजनों ने घर से भागकर शादी करने वाली अपनी बेटी का हिन्दू रीतिरिवाजों से गोरनी कार्यक्रम कर दिया. जानें पूरा मामला
madhya pradesh news-मंदसौर जिले से अलग ही मामला सामने आया है. जहां जिंदा युवती का उसके परिजनों ने गौरनी कार्यक्रम यानी क्रियाकर्म कर दिया. इसके लिए बकायदा शोक पत्रिका भी छपवाई गई और समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया गया. इतना ही नहीं कार्यक्रम में युवती की तस्वीर भी लगाई गई.
युवती की तस्वीर पर स्वर्गवासी लिखाकर पूजा कराई गई, उसके बाद पूरे रीतिरिवाज के क्रियाकर्म कर सभी मेहमानों का खाना खिलाया गया.
क्या है मामला
मामला मंदसौर के दलावदा गांव का है जहा बीते दिनों एक युवती ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली. युवती के परिजन उसकी लव मैरिज के खिलाफ थे, युवती जब लव मैरिज करने के बाद पुलिस थाने पहुंची तो परिजनों ने युवती को खूब मनाने के प्रयास भी किए. लेकिन युवती नहीं मानी और उसने अपने प्रेमी के साथ ही रहने का फैसला लिया.
परिजनों को पहचानने से किया इंकार
युवती को मनाने पहुंचे परिजनों को युवती ने पहचानने से इंकार कर दिया. लाख प्रयास करने के बाद भी युवती अपने प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं हुई. वहीं युवती ने पुलिस की मौजूदगी में कहा की मेरे लिए मेरा प्रेम ही मेरा परिवार है बाकी मेरे परिवार में ओर कोई नही है में इन सबको नही जानती, इसी के चलते परिजन नाराज थे. इसी से नाराज परिजनों ने अपनी बेटी का क्रियाकर्म कर दिया.
मेहमानों को दिया न्योता
जिंदा बेटी के क्रियाकर्म कार्यक्रम करने के लिए परिजनों ने बकायदा शोक पत्रिकाएं छपवाई. समाज के लोगों और ग्रामीणों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, इसके बाद हिंदु रीति-रिवाज के अनुसार उसका क्रियाकर्म कराया गया. कार्यक्रम के बाद सभी मेहमानों को भोजन भी करवाया गया.