PM किसान योजना के नाम पर ठगी, लिंक पर किया क्लिक, 11 लाख एक झटके में गायब
Crime News: व्हाट्सएप पर मिले एक लिंक पर क्लिक करना किसान को भारी पड़ गया. किसान के खाते से 11 लाख 79 हजार रुपए निकाले गए. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराकर पैसे वापस दिलाने की मांग की है.
Madhya Pradesh News: आए दिन आप ऑनलाइन फ्रॉड की घटना के बारे सुनते होंगे जहां एक लिंक पर क्लिक करने पर पूरा खाता खाली हो जाता है. जरा से लालच के चलते लाखों की चपत लग जाती है. ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है, जहां किसान सम्मान निधि के नाम पर किसान के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. ठगों ने पीड़ित किसान के खाते से 11 लाख 79 हजार 343 निकाल लिए.
व्हाट्सएप ग्रुप पर मिला था लिंक
दरअसल, तंसरा माल के रहने वाले कैलाश मोहबे ने बताया कि उन्हें एक सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर किसान सम्मान निधि के नाम से एक लिंक मिला था. लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैंग हो गया और उनका फोन-पे एप्लिकेशन बंद हो गया. उन्होंने कहा कि जब दोबारा मोबाइल को चालू किया और मोबाइल से कुछ पेमेंट किए, तब उन्हें पता चला की उनके खाते में सिर्फ 534 रुपए ही बचे हैं.
पीड़ित ने एफआई कराई दर्ज
घटना के बाद पीड़ित किसान ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज कराकर पीड़ित ने ठगी की राशि को वापस दिलाने की मांग की है. इसके अलावा अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते से भी धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.
2 खातों को ठगों ने किया खाली
कैलाश मोहबे का कहना है कि बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि 24 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच उनके खाते से लगातार ट्रांजेक्शन किए गए हैं. उनके पीएनबी खाते से करीब 8,84,499 रुपये और एसबीआई खाते से 2,94,844 रुपये निकाले गए हैं. ठगों ने दोनों खातों से 11 लाख 79 हजार 343 रुपए की ठगी की. पीड़ित का कहना है कि 20 सितंबर से उनका मोबाइल बंद था, इसके कारण उन्हें खाते में हुए ट्रांजेक्शन के मैसेज नहीं आए.