Funny Jokes in Hindi: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं, कि अपनों के पास बैठकर ठहाका लगाकर हंसने का समय नहीं मिलता है. विशेषज्ञों की मानें तो हर रोज हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है और हम कई गंभीर बीमारियों का शिकार होने से बच जाते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सफर...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. एक लड़के की बाइक से स्कूटी वाली लड़की की टक्कर हो गई,
भीड़ ने लड़के को खूब मारा, बुरी तरह पीटा,
फिर लड़की और स्कूटी को उठाया,
एक आदमी बोला- आपको तो नहीं लगी
लड़की- नहीं ये तो रोज का काम है,
स्कूटी सीख रही हूं ना


2. एक आदमी बारिश में भीगते हुए ठिठुरता हुआ जा रहा था.
एक लड़की जो छाता लेकर जा रही थी, बोली- आप चाहें तो मेरे छाते के नीचे आ सकते हैं.
आदमी- नहीं बहनजी, मैं ठीक हूं... कहकर आगे बढ़ गया.
आप सोच रहे होंगे कितना शरीफ आदमी था !
जी नहीं. दरअसल पीछे-पीछे बीवी आ रही थी.


3. कर्मचारी अपने साहब से- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।


4. पति ने पत्नी को phone किया... बहुत देर घण्टी बजती रही
पति (गुस्से में )- इतनी देर से फोन क्यों उठाया..?
पत्नी (खीज में )- ringtone पर नाच रही थी...


5. सौम्या- कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी?
दीपिका- यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
सौम्या- BMW ?
दीपिका- बर्तन मांजने वाली..


6. गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कबसे वेट कर रही हूं.
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था.
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया? 
बॉयफ्रेंड- गालियां...


आज का मजेदार ज्ञान- सैलरी का 100% बीबी को देने से 10% प्यार मिलता है, जबकि- दूसरे की बीबी को 10% देने से 100% प्यार मिलता है,सैलरी आपकी, फैसला आपका...(नोट- पोस्टकर्ता इस तरह का कोई अनुभव नही रखता है,अत- अपनी रिस्क पर ही आजमाए...)


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)