Majedar Chutkule in Hindi: हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. जानकारों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते हैरान हो जाएंगे. आइए रोज की तरह आज भी शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. एक लड़का और लड़की होटल में खाना खाने गए.
वेटर- क्या लोगे आप?
लड़की- वो तेज मिर्ची वाला घेवर ले आओ.
वेटर- क्या?
लड़का- गांव की है, पिज्जा मांग रही है


2. एक पति ने अपनी पत्नी से दिल की बात कही...
पति बोला- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी- कौन सा फायदा? 
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.


3. शादी के दूसरे दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा...
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए.
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है.
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है.


4. टीचर- यह सदाचार क्या होता है?
संता - जैसे आम का अचार होता है,
वैसे ही सादा आचार होता है!
टीचर- बेहोश है....


5. कल एक पत्नी ने अपने पति से कहा- मैं छुपती हूं, तुम मुझे ढूंढो।
अगर ढूंढ लिया तो हम शॉपिंग पर चलेंगे।
आज दूसरा दिन है पत्नी अब खुद ही पति को ढूंढ रही है.


आज का मजेदार ज्ञान- कुछ लोग धन के नाम पर लड़ते हैं, कुछ धर्म के नाम पर, तो कुछ जाति के नाम पर लड़ते हैं, सिर्फ पति-पत्नी ही हैं, जो नि:स्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं.



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)