Viral Jokes: आज के समय में हर किसी के ऊपर कार्यों का प्रेशर इतना बढ़ गया है कि हम अपने करीबियों को भी समय नहीं दे पाते हैं और अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं. जिसकी वजह से हमे मानसिक तनाव जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो तनाव को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका हैं खुलकर हंसना. लेकिन हमें खुलकर हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है जो बिना वजह के आ ही नहीं सकती है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर बेहाल हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. पति- तुमने ऐसा क्या मुझमें देखा कि, तुझे प्रपोज करके शादी के लिए तैयार हो गई थी
पत्नी- जी, मैंने आपको बालकनी में एक-दो बार कपड़े धोते और बर्तन मांजते हुए देखा था.


2. टीचर- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? 
चिंटू- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना.
टीचर- तो क्या करुं? 
चिंटू- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना.
फिर क्या ले दनादन....


3. नई नवेली बहू घर आई, बच्चों ने कहा आइसक्रीम बना के खिला दो,
बहू आइसक्रीम बनाने के लिए रेसिपी बुक पढ़ने लगी.
थोड़ी देर बाद सास चिल्लाई- बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहु शरमाते हुए बोली- माता जी, किताब में लिखा था, कि दूध में चीनी डालकर एक घंटा फ्रिज में रखें,
मैंने रख दिया...
सास बेहोश... है.


4. बस स्टैंड पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में चिंटू बोला...
चिंटू- प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है...
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली...सूरत देखी है?
संता- नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं.


5. पति-हमेशा फोन में लगी रहती हो
बीवी-सॉरी 
पति-तुम जब फ्री होती है तो क्या करती है? 
बीवी-फोन चार्ज करती हूं
पति-और फ्री कब होती हो
बीवी-जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है...
पति बेहोश...


आज का मजेदार ज्ञान- चाणक्य तो रहे नहीं सोचा मैं ही बता दूं पत्नीयों के किसी भी काम में पति की सलाह उतनी ही फालतू है जितना  Tea शब्द में ea


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)