Funny Viral Jokes: स्वास्थ के लिहाज से हंसना हमारे लिए बहुत जरूरी है. मेडिकल साइंस की माने तो हंसने के दौरान हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनती है और हमारा इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. इतना ही नहीं आपकी हल्की सी मुस्कराहट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. लेकिन हंसने के लिए हर इंसान के पास कोई न कोई वजह होनी चाहिए. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोजाना की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (jokes) लेकर आएं हैं, जिसे पूरा पढ़ना तो दूर आधे पढ़ने के बाद ही आपकी हंसी नहीं रूकेगी. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. संता- यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
बंता- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे..
संता- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल- मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है..


2. 1 चुड़ैल ने 60 साल के शादी-शुदा जोड़े से कहा मैं तुम दोनों की 1-1 विश पूरी कर सकती हूं.
पत्नी- मैं अपने पति के साथ सारी दुनिया की सैर करना चाहती हूं.
चुड़ैल ने चरखी घुमाई 2 टिकट्स आ गई. फिर पति से पूछा तुम बताओ क्या चाहते हो ??
पति- मुझे अपने से 30 साल छोटी पत्नी चाहिए.
चुड़ैल ने चरखी घुमाई और पति को 90 साल का कर दिया.
मोरल- आदमी को याद रखना चाहिए की चुड़ैल भी औरत ही होती है. 


3. टीचर (बच्चों से)- कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें उर्दू, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग होता हो.
चिंटू- इश्क़ दी गली विच No Entry...टीचर बेहोश.


4. टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो. मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था..
चिंटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर...
टीचर दे चप्पल.. दे चप्पल


5. टीचर- बिजली कहां से आती है?
टीटू- सर, मामाजी के यहां से।
टीचर- वो कैसे?
टीटू- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी...


6 . आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है.. कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख्त्म कर देती है..
तंग आकर मैंने पूछ ही लिया- ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो..क्या मतलब है तुम्हारा ?
उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा
G- गलती
S- सिर्फ
T- तुम्हारी है..


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.) 


 


LIVE TV