Viral Jokes: हंसना हर इंसान के स्वास्थ के लिए बहुत जरूरी है. ऐसा माना जाता है कि हंसने से हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है. विशेषज्ञों की माने तो हंसने से हमारी मानसिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और हम हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहते हैं. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होने चाहिए. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आज आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (viral jokes) लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. संता अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के 
डॉक्टर के पास दिखाने ले गया.
डॉक्टर- मुंह खोलो दादी
दादी- तुम्हारी बीवी रोज शाम को
पप्पू से मिलती है बस
इससे ज्यादा मेरा मुंह न खुलवाना


2. भिखारी- क्या बात है साहब, पहले आप सौ रुपये देते थे, बाद में पचास, फिर पच्चीस, अब सिर्फ दस देते हैं?
संता- पहले मैं कुंवारा था, तो मैं सौ देता था! फिर मेरी शादी हो गयी, तो पचास; एक बच्चा हो गया तो पच्चीस,
अब दो बच्चे हैं तो दस देता हूं..
भिखारी- वाह साहब, आपके पूरे परिवार का खर्चा तो मेरे पैसों से चल रहा है!


3. लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई...
दूसरे दिन.. गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
ब्वॉयफ्रेंड- चल पगली....कुछ भी हो...मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा....
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.



4. टीचर- 1869 में क्या हुआ?
संता- गांधी जी का जन्म
टीचर- बिलकुल सही..
बैठ जाओं
टीचर- चल बंता अब तू बता..
1872 में क्या हुआ?
बंता गांधी जी 3 साल के हो गए..
मैं भी बैठ जाऊं क्या?


5. गर्मी में एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी..
एक राहगीर ने पूछा- डर नहीं लगता?
औरत- क्यों? इसमें डरने की क्या बात है.. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई.
राहगीर अब कौमा में है.



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)


 


LIVE TV