Funny Jokes: जिस तरह अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छे खानपान की जरूरत होती है, उसी तरह खुशी जीवन के लिए हंसने की जरूरत है. लेकिन हम आज की इस भागदौड़ वाली दुनिया में खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि आखिरी बार कब हंसे थें, ये भी भूल जाते हैं. हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए क्योंकि बिना वजह हंसी नहीं आ सकती है. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं जिसे पढ़कर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. टीचर- बहुवचन किसे कहते है?
संता- जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है
तो उसे बहु वचन कहते हैं..
टीचर ने छात्र को 100 में 120 नंबर दिया है...


2. टीचर- “संतोष आम खाता हैं”
इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो?
संता ने अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया
“Satisfaction is General Account”
टीचर ने छात्र को 100 में 120 नंबर दिया....


3. टीचर- MATHS का फुल फॉर्म बताओ..?
छात्र- मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी.
टीचर आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बददुआ दी थी.


4. टीचर- बच्चों, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे
बच्चे- नहीं पीएंगे..
टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे..
बच्चे- नहीं करेंगे..
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे..
बच्चे- नहीं करेंगे..
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे- दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या..


5. एक गांव में बाढ़ आई थी, तो मीडिया वाले ग्राम सरपंच चम्पू के पास गए और बोले-
आपके गांव की आबादी सरकारी रजिस्टर में पांच सौ है और नदी से अब तक नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे?
चम्पू : रजिस्टर का हिसाब सही है...
क्या है कि हमारे गांव में किसी ने भी हेलीकॉप्टर पर नहीं चढ़ा है, वो आर्मी वाले इनको निकाल कर किनारे करते हैं
और यह हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद जाते हैं.....



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)


LIVE TV