Funny Jokes Chutkule in Hindi: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं. कि हंसना भूल गए हैं. विशेषज्ञों की मानें तो हर रोज हंसने से हम गंभीर से गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. लेकिन हंसने के लिए हमारे पास कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है जो बिना वजह आ नहीं सकती है.  ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद हंसते हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है?
 लड़के वाले- जी वो पायलट है.
 लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है?
 लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है.
 इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया.
 


2. लड़की ( बॉयफ्रेंड से)- मेरा जानू, मेरे बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा भोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
बोल मेरा बच्चा..
लड़का (हैरानी से देखते हुए)- अरे प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही है...



3. लड़की अपने बॉयफ्रेंड को पापा से मिलाने लायी 
लड़की- पापा ये लड़का मुझे पसंद है 
पापा- क्या तू मेरी बेटी को खुश रखेगा ? 
लड़का- हां जी मैं पूरी तरह खुश रखूंगा 
पापा- मैं कैसे यकीन करूं ? 
लड़का- अरे आप अपनी बेटी से ही पूछ लो मेरे रूम पे आके कितनी खुश होती थी 


4. टीचर पप्पू से बहुत परेशान थी.
टीचर - पप्पू अपने बैग से सारी किताबें निकालो.
पप्पू - निकाल ली मैडम.
टीचर - ये किताब किसकी है?
पप्पू - कागज की है मैडम।ॉ.
टीचर - ये तो मुझे भी पता है कागज की है.
पप्पू- तो फिर पूछ क्यों रही हो?


5. पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया..


6. बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी.
तभी वहां से एक लड़का मोटरसाइकिल पर निकला,
थोड़ी दूर जाकर वह वापस लौट आया,
फिर लड़की से पूछा- पहचाना ?
लड़की- नहीं
लड़का- अभी तो तेरे सामने से निकला था.


7. एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था. 
लड़की (गुस्से में)- क्या देख रहे हो? 
लड़का (हड़बड़ी में)- देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुंदर होता.



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)