Majedar Funny Jokes in Hindi: हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो हम गंभीर से गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ न कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. शादी की सालगिरह पर पत्नी को गुलाब देते हुए पति बोला..
पति- सालगिरह मुबारक हो!
पत्नी- इससे काम नहीं चलेगा..मुझे कोई सोने की चीज चाहिए
पति- ओह, ये लो तकिया आराम से सो जाओ...
फिर क्या था पति की हो गई चप्पल से धुनाई....


2. बहू- मां जी, ये अभी तक नहीं आए, कहीं किसी दूसरी लड़की के साथ तो नहीं गए हैं?
सास- अरे, तू हमेशा उल्टा क्यों सोचती है? ऐसा भी तो हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो.


3. एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था!
दूसरा पागल बोला- तुझे पुलिस पकड़ेगी!
पहला पागल- क्यों?
दूसरा पागल- अबे तूने हेलमेट नहीं पहना है!
पहला पागल- अबे नीचे देख…
फोर व्हीलर है!


4. टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई इसे अपनी मातृभाषा में बोलो..
स्टूडेंट- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में?
टीचर- हां
स्टूडेंट- अरे नालायक, धुली चादर को बर्बाद कर दिया, अब ये तुम्हारे पापा आकर धोएंगे...


5. शादी के दूसरे दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा...
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है, मुझे वश में करने के लिए, मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है...
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है...


6. संता- ये लड़की बहुत सुन्दर है,
बंता- मैं तो इसका नाम भी जानता हूं..
संता- क्या नाम है? मैं उसे फेसबुक पर खोजूंगा,
बंता- यह बैंक में काम करती है, इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है Accountant।


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)