Majedar Chutkule In Hindi: अगर हम दिन की शुरुआत हंसी से करते हैं तो पूरे दिन हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हम मानसिक तनाव का शिकार होने से बच जाते हैं. ऐसे में हम आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और पूरे दिन सोच-सोच कर हंसेंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 . लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा, खुशी के मारे उछलने लगा.
दोस्त- क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की मेट्रो में बात की.
दोस्त- वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का- मै बैठा था, लड़की बोली उठो ये लेडीज सीट है.


. एक आदमी अपने बेटे के लिए एक रोबोट लाया जो झूठ बोलने पर थप्पड़ मारता है.
बेटा- पापा आज मै स्कूल नही जाऊगां, मेरे पेट मे दर्द हैं.
बेटे को पड़ी सट्टाक...
पापा- देखा तुने झूठ बोला इसलिए तुझे सजा मिली. मैं जब तेरे जितना था तो मैं कभी झूठ नही बोलता था.
पापा को भी पड़ी सट्टाक
पत्नी (हंसते हुए बोली)- आप ही का बेटा है.
तबतक मम्मी को भी पड़ी सट्टाक...
चारो ओर सन्नाटा.... छा गया.


. संता मंदिर के बाहर टहल रहा था.
भिखारी - बेटा तेरी जोड़ी सलामत रहे...
संता- अंकल मैं तो सिंगल हूं.
भिखारी- मैं जूतों की जोड़ी की बात कर रहा हूं बेटा...
संता बेहोश है.


. संता ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा- क्या आप 93.5 FM से बोल रहे है ?
FM वाला- जी हां...
संता - क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा है?
FM वाला - जी हां... बताइए
संता- यानि घर में मेरी बहन जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुंच रही है?
FM वाला (गुस्से मे) - हां भाई हां बोलो...
संता- हेलो पिंकी अगर मेरी आवाज सुन रही है तो मोटर चालू कर दे,
मैं ऊपर टॉयलेट मैं बैठा हूं और पानी खत्म हो गया है और तेरा फोन स्विच ऑफ आ रहा है...
FM वाला बेहोश....


. महंगाई धड़ाधड़ बढ़ रही है और कमाई बेचारी घट रही है.
अब तो लगता है...
आधार कार्ड की जगह
उधार कार्ड बनवाना चाहिये...



आज का मजेदार ज्ञान- अगर आप अपनी जिंदगी में एक लड़की नहीं पटा सके तो जीवन व्यर्थ है आपका... मैं खुद दूसरा जन्म लूंगा.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)