Viral Jokes: हमें उदास होने के तो कई वजह मिलते रहते हैं, लेकिन बहुत कम ही ऐसा समय होता है कि जब हम हंसते हैं. चिकित्सकों की माने तो हंसना हमारे स्वास्थ के लिए बहुत लाभदायक होता है. हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और मानसिक तनाव दूर होता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐंसे मजेदार चुटकुले (viral jokes) लेकर आए हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. स्टूडेंट से टीचर ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है? 
स्टूडेंट-10 रात्रि 
टीचर- 10 कैसे बताओ ? 
स्टूडेंट- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि 
टीचर कोमा में है...


2. पूजा के दौरान पत्नी पति से पूछी
 सुन रहे हैं जी आपको आरती 
 याद है न..
 पति- हां वो पतली सी काली सुंदर बालों वाली न?
 फिर पहले पति की पूजा हुई
 उसके बाद सत्यनारायण भगवान की पूजा...


3. चिंटू- थाने में जाकर बोला
इंस्पेक्टर साहब मुझे फोन पर जान
से मारने की धमकी मिल रही है..
इंस्पेक्टर- कौन दे रहा है?
चिंटू- बिजली वाले..
बोल रहे हैं कि बिल नहीं भरा, तो काट देंगे..


4. भगवना- क्या चाहिए तुझे?
भक्त- एक नौकरी
पैसों से भरा कमरा
सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा
भगवान- तथास्तु
भक्त आज ATM में गार्ड है..


5. ब्रिटेन गया था तो एक ने मुझसे 
    पूछा इंडिया में आपका घर कितना 
    बड़ा है..
    मैंने कहा प्रधानमंत्री आवास में रहता हूं..
    होश उड़ गए सालों के ये सुनकर...


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)


 


LIVE TV