आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश सरकार राज्य में गैंगस्टर एक्ट लागू करने की तैयारी कर रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान इसकी जानकारी दी. फिलहाल गैंगस्टर एक्ट के लिए यूपी और महाराष्ट्र के गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों का अध्ययन किया जा रहा है. साथ ही सरकार विधि विशेषज्ञों से भी चर्चा कर रही है. माना जा रहा है कि बीते दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी सरकार पुनरावृत्ति नहीं चाहती है. यही वजह है कि सरकार कानून को सख्त करने के लिए गैंगस्टर एक्ट लाने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि सरकार के कानून लाने से पहले ही सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस इस मुद्दे पर आमने सामने आ गए हैं. कांग्रेस ने जहां भाजपा पर निशाना साधा है, वहीं भाजपा का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट लाना जरूरी है. बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि पहले से ही इतने कानून हैं, जिनका सख्ती से पालन होना चाहिए, जो सरकार कर नहीं पा रही है. पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि गैंगस्टर तो भाजपा में हैं. 


इस पर भाजपा ने कहा है कि संगठित अपराध के खात्मे के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार गैंगस्टर एक्ट लाएगी. भाजपा नेता लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि समाज को सुरक्षित करने के लिए यह एक्ट जरूरी है. इस एक्ट से अपराधियों का खात्मा होगा.  


एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश सरकार संगठित अपराध को रोकने के लिए बहुत जल्द गैंगस्टर एक्ट लेकर आ रही है. समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों व संगठित अपराध की श्रेणी में आने वाले जहरीली शराब व खनिज माफिया जैसे अन्य अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के लिए यह कानून बनाया जा रहा है.