Garlic-Honey Benefits: हम जानते हैं कि लहसुन और शहद दोनों ही हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. शहद एस्कॉर्बिक एसिड, पैंटोथेनिक एसिड, नियासिन और राइबोफ्लेविन से भरपूर होता है. साथ ही इसमें कैल्शियम, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम, मैंगनीज, फास्फोरस, पोटेशियम और जिंक जैसे मिनरल्‍स भी होते हैं. जबकि लहसुन कैलोरी में कम और विटामिन सी, विटामिन बी 6 और मैंगनीज से भरपूर होता है. यही कारण है कि इन दोनों जादुई चीजों का कॉम्बिनेशन हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या शहद और लहसुन पुरुषों के लिए है लाभकारी?
शहद और लहसुन में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं.  इसलिए ये हमारे इम्यून सिस्टम को बनाए रखते हैं. एक अध्ययन से पता चला है कि अदरक और शहद का कॉम्बिनेशन बैक्टीरिया के विकास को रोकता है और साथ ही पुरुषों के यौन जीवन के लिए दोनों के कई फायदे हैं. ये पुरुषों की प्रजनन क्षमता में सुधार और यौन रोग को खत्‍म करते हैं. दोनों स्पर्म काउंट बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होते हैं. बता दें कि लहसुन पुरुषों की सेक्स ड्राइव को बढ़ाती है. शोध के आधार पर ये कहा जा सकता है कि लहसुन वृद्ध पुरुषों की कामेच्छा को बढ़ाने और नर्वस टेंशन को कम करने के लिए फायदेमंद है. 


Weight Loss Tips: इस तरह अदरक पानी का सेवन करने से कम होगा शरीर का वजन, आप दिखेंगे फिट-फाइन


आपकी त्वचा को निखारता है
अगर आप अपनी डल स्किन की समस्या को खत्म करना चाहते हैं तो आपको अपनी डेली डाइट में शहद के साथ लहसुन को शामिल करना चाहिए. बता दें कि इस कॉम्बिनेशन के सेवन से आपकी त्वचा में चमक आती है और इससे आपकी स्किन को ग्लो मिलता है. 


नहीं होगी सर्दी और एलर्जी 
यदि आप इस कॉम्बिनेशन का सेवन करते हैं तो शहद और लहसुन के एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण ये आपको सामान्य सर्दी और एलर्जी से बचाता है. गौरतलब है कि इस समय पूरे देश में मौसम में अचानक बदलाव आया है और देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. ऐसे में सर्दी लगने का खतरा बढ़ जाता है. 


इम्‍यूनिटी होती है मजबूत
अभी तक कोविड महामारी खत्म नहीं हुई है. इसलिए अपनी इम्‍यूनिटी को बनाए रखना बहुत जरूरी है. बता दें कि अपने इम्‍यून सिस्‍टम की रक्षा के लिए आपको लहसुन और शहद के कॉम्बिनेशन का सेवन करना चाहिए क्‍योंकि ये आपकी प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में मदद करेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)