Viral Jokes in Hindi: आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं, कि हमेशा चिंता में घिरे रहते हैं और बार-बार मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो इससे बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है हंसना, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. इतना ही नहीं यदि आप नियमित हंसने की आदत डालते हैं तो आप खुद को कभी तनाव ग्रसित नहीं महसुस करेंगे. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोज की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला-
बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा
भगवान- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ.
माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था...


2. सास- बहू कहां हो तुम?
बहू- होटल में हूं, बहुत तेज बहुत भूख लग रही थी है
इसलिये यहां खाना खा रही हूं,
आप कहां हो सासू मां ?
सास- लंगर में, तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना



3. पत्‍नी मायके से वापस आई और पति ने जोर से हंसते हुए दरवाजा खोला
पत्नी- ऐसे क्यों हंस रहे हो?
पति- गुरुजी ने सत्संग में बताया था कि जब भी मुसीबत सामने आए तो घबराना नहीं चाहिए,
बल्कि उसका हंसते हुए उसका सामना करना चाहिए..


4. पति से वादा करके फंस गई.
पत्नी- मैं मायके तभी जाऊंगी जब आप मुझे छोड़ने आओगे
पति- मंजूर है पर वादा करो कि घर भी तुम तभी आओगी जब मैं तुम्हे लेने आऊंगा.


5. एक मच्छर परेशान बैठा था
दूसरे ने पूछा- भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला- यार गजब हो रहा है चूहेदानी में चूहा,
साबुदानी में साबुन, मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है.



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)