Gold Silver Price in Happy New Year 1 January 2023: रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. अब साल का पहला दिन होने के कारण बाजार में निवेशकों की नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि, रविवार होने के कारण बाजार बंद हैं. वहीं सामान्य लोगों भी नजरें टिकाए बैठे हैं कि रेट गिरे और वो जेवरों की खरीदी करें. लेकिन, आज साल के पहले दिन 1 जनवरी 2023 (1 January 2023) को सोने के दाम बढ़ गए हैं. हालांकि, चांदी दामों में कुछ कमी आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल के मुकाबले सोने के दाम (sone ke daam) में इजाफा हुआ है. वहीं चांदी के रेट कुछ गिर गए हैं. आज अगर आप सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें.


ये भी पढ़ें: साल 2022 में भारतीयों ने Google में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया? देखें टॉप-10 ट्रेंड की लिस्ट


सोने के भाव बढ़े (Gold Price Hike )
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल यामी 2022 के आखिरी दिन के मुकाबले आज नए साल यानी 1 जनवरी 2023 को 216 रुपये महंगा बिकेगा. कल 8 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत  43,072 रुपये थी. कुछ ऐसे होंगे आज के बाजार भाव...
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,153 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,224 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,411 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,288 रुपये


MP Year ender 2022 News: हमेशा याद रहेंगी 2022 की ये खट्टी-मीठी यादें, 5 मिनट में पढ़ें मध्य प्रदेश की सालभर की घटनाएं


चांदी में आई गिरावट (Silver Price Decrease)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है. हालांकि कल के मुकाबले चांदी आज 200 रुपये सस्ती हो गई है. आज 1 जनवरी 2023 को चांदी के दाम कुछ इस तरह से रहेंगे.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.3 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,300 रुपये है


Video: तोते ने बिल्ली को कर दिया पानी-पानी! देखें Cat के साथ Parrot ने की कैसी हरकत


कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.


Chhattisgarh Year Ender 2022: छत्तीसगढ़ में इन खट्टी-मीठी यादों के साथ बीता 2022, किसी ने गुदगुदाया तो किसी ने दी टीस


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.


बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने
हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.


VIDEO: इंग्लिश गाने में उर्फी ने की जबरदस्त लिपसिंक, आंखों की अदा कर गई घायल