Gold Price Today: उछाल के बाद स्थिर हुए सोने के भाव, प्रति ग्राम गोल्ड की कीमत के साथ जानें क्या हैं चांदी के हाल
Gold Silver Price Today: अगर आप सोना या चांदी खरीदने या इनमें निवेश के प्लान कर रहे हैं तो जान लें आज 26 दिसंबर को बीते रोज क्रिसमस की छुट्टी के कारण इनके दाम स्थिर हैं. बाजार खुलने के साथ इनमें हलचल हो सकती है.
Gold Price Today: शादियों के सीजन के कारण इन दिनों सोने और चांदी की जमकर खरीददारी हो रही है. ट्रेडिंग करने वाले भी बाजर में बढ़ी मांग के कारण इसमें पैसे कमाने का मौका खोज रहे हैं. इस कारण दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत हलचल जारी है. पिछले कुछ दिनों में इनकी कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहा, लेकिन 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी का कारण आज सोने और चांदी की कीमत स्थिर है. बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें.
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में सोने के दाम स्थिर
एक दिन भाव गिरने के बाद सोने के दाम फिर बढ़े, लेकिन क्रिसमस की छुट्टी के कारण आज बाजार भाव में कोई परिवर्तन नहीं आया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड परसों के मुकाबले 128 रुपये मंहगा बिकेगा. आज के बाजार भाव कुछ ऐसे रहेंगे.
ये भी पढ़ें: क्या है सांसद आदर्श ग्राम योजना? इतिहास के साथ जानें उद्देश्य और सरकार के लक्ष्य
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,078 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,624 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,332 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,656 रुपये
चांदी के दामों में भी स्थिरता (Silver Price Today)
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है. एक दिन दाम कम होने के बाद चांदी फिर महंगी हो गई है. हालांकि कल 25 दिसंबर क्रिसमस की छुट्टी के कारण आज 26 दिसंबर को चांदी के दाम स्थिर हैं.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है
Foods For Mens: पुरुषों को खाने चाहिए ये 5 सुपर फूड, बेस्ट परफॉर्मर बनने में मिलेगी मदद
कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price )
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.
VIDEO: Patli Kamariya Mori...गाने पर नदी के किनारे स्टंट, झटके पर लोग बोले हाय-हाय-हाय