Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में आई मंदी; क्या ये है बजट का असर
Gold Silver Price Today: आज 1 फरवरी जनवरी 2023 (1 February 2023), दिन बुधवार को सोने के दाम में हल्की कमी (Sone Ki Keemat) आई है. चांदी (Silver Rate Down) में थोड़ी मंदी देखी गई. क्या ये मोदी सरकार के आम बजट 2023 (Union Budget 2023) का असर है?
Gold Silver Price Today: रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा है. हालांकि, काफी हलचल के बाद सोना पिछले 3 दिनों से स्थिर बना हुआ था. अब मोदी सरकार निर्मला सीतारमण (Modi Sarkar, Nirmala Sitharaman) के बजट (Union Budget 2023) से पहले ही इसके दाम थोड़े गिर गए हैं. ऐसे में आज (1 फरवरी 2023) को आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जानें आज के बाजार भाव (bazar bhav)...
सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 128 रुपये कम में बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे भाव..
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,343 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,744 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,610 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,880 रुपये
चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले आज 200 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. इस कारण आज इसका बाजार भाव कुछ इस तरह रहेगा.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.5 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,500 रुपये है
Beautiful Khajuraho: खूबसूरत खजुराहो का मनमोहक नजारा, वीडियो देखकर बन जाएगा घूमने का प्लान
कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.
Deer Video Viral: हिरण ने मारी ऐसी छलांग, चौंधिया गई आंखें; सालभर पहले वीडियो ने मचाई थी तबाही