Gold Silver Price Down Today: आज 14 मई 2023, दिन रविवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में फिर मंदी का असर दिखा है. कल सोने दाम (Sone Ki Keemat) गिरने के बाद आज भी कुछ खास नहीं बढ़ पाए. वहीं चांदी की कीमत (Chandi Ki Keemat) में रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज फिर कमी आई है. ऐसे में गोल्ड और सिल्वर के गहने खरीदने का ये सही मौका है. जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर में लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 100 रुपये महंगा बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव


Money Saving: घर के मेन गेट का है जेब से कनेक्शन, वास्तु के इन उपायों से बचेगा पैसा


24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 6,035 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  48,280 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,350 रुपये


22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,748 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,984 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,480 रुपये


चांदी के दाम (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें आज कल के मुकाबले 200 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.


- 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.5 रुपये है
- 1 किलो चांदी की कीमत 78,500 रुपये है


Kele Jaisa Sanp: केला नहीं ये सांप है! न कर बैठना खाने की गलती, वीडियो ने सबको चौकाया


बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.


Cow Emotional Funeral: गौ माता की मौत से मातम! अंतिम यात्रा का VIDEO कर देगा भावुक; क्या है उज्जैन की कुंवारी मीरा गाय की कहानी?


कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Fix)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.