Gold Silver Price: आज 6 सितंबर 2023, दिन बुधवार को सराफा बाजार में (Sarafa Bazar) में दोनों प्रमुख्य धातुओं की कीमतों में कमी आई है. आज सोने (Gold Became Cheaper) की कीमतें थोड़ी घट गई हैं. वहीं करीब 4 दिन से स्थिर चांदी के दाम (Silver Down) 1000 रुपये टूट गए हैं. bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों यानी भोपाल, रायपुर, इंदौर में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट ( jewellery Rate Today) क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 160 रुपये कम पर कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव.


ज्यादा बादाम खतरनाक! ये हैं 5 साइड इफेक्ट; जानें 1 दिन में कितना खाएं



24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,888 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,104 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,880 रुपये


22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,608 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,864 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,080 रुपये


बबूल के पत्तों से 2 घंटे में होंगे 4 चमत्कारी फायदे



चांदी के दाम (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें भी 4 दिन से ब्रेक लगा हुआ था जो अब टूट गया है. लंबे समय में 80 हजार या उससे ऊपर चल रही चांदी में आज 1000 रुपये की कमी आई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.


- 1 ग्राम चांदी की कीमत 79 रुपये
- 1 किलो चांदी की कीमत 79,000 रुपये


कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (How To Fix Gold Silver Price)
सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब होते हैं. दिन में ट्रेडिंग की आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव माना जाता है. इसी के हिसाब से अलग-अलग शहरों के सराफा बाजार में भाव तय हो जाते हैं.  फिर उसे भाव पर फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.


Urfi Javed के कपड़ों में जिंदा मछली, पानी की थैली ऐसा क्या जो देख मचले लोग