Today's Gold Silver Rate in Bhopal: गोवर्धन पूजा पर भोपाल में सोने और चांदी के भाव में कमी देखने को मिली है. सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. BankBazaar.com के मुताबिक आज यानी शनिवार 2 नवंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. भोपाल में 22 कैरेट वाले 1 ग्राम सोने का भाव 7,475 रुपये और 24 कैरेट वाले 1 ग्राम सोने का भाव 7,849 रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव ग्वालियर-भोपाल में करेंगे गोवर्धन पूजा, एमपी-छत्तीसगढ़ में सर्द हुई रातें


भोपाल में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दम
राजधानी भोपाल में कल यानी शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 75,450 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था, जबकि 24 कैरेट सोना 79,220 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था. आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. 22 कैरेट सोने की कीमत 74,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 78,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है.


चांदी के दाम में भी गिरावट
शनिवार को चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक चांदी की बात करें तो शुक्रवार को भोपाल में यह 1,09,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही थी, जबकि आज शनिवार को यह 1,06,000 रुपये के भाव पर बिकेगी.


यह भी पढ़ें: MP में नवंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, निकाल लें गर्म कपड़े, जानिए IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट


कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है जबकि कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं. कैरेट 24 से ज़्यादा नहीं होता और कैरेट जितना ज़्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध होगा.