भोपाल: अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और आज के दिन आप इंदौर और भोपाल में सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो सोना खरीदने के लिए आपको कल मुकाबले थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि आज सोने की रेट में आज बढ़ोतरी हुई है. हालांकि चांदी की बात करें तो इसके रेट कल के जैसे ही है यानी कीमतों में ₹1 की बढ़ोतरी नहीं हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें आज का सोने का रेट
Bankbazaar.com के मुताबिक, भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में आज 8 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 42,992 रुपये है. जिसका मतलब है कि आज सोना ₹ 120 रुपये महंगा हो गया है. वहीं 24 कैरेट का 1 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको ₹ 5,374 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि आज 8 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 40,944 रुपये है. इसमें भी ₹ 128 की बढ़ोतरी देखी गई है. इसका मतलब है कि आज कीमतों में तेजी आई है. सोना (22 K) (1 ग्राम) खरीदने के लिए आपको कल के मुकाबले ₹15 ज्यादा यानी ₹5,118 चुकाने होंगे.


ये रहा आज का चांदी का रेट
अगर आप आज भोपाल और इंदौर में चांदी की खरीदारी करने जाते हैं तो आपको कल के मुकाबले एक रुपये ज्यादा खर्च करने नहीं पड़ेंगे क्योंकि चांदी के भाव आज स्थिर हैं. Bankbazaar.com के अनुसार आज 1 ग्राम चांदी खरीदने का रेट ₹74.7 है. जबकि कल यह भी ₹74.7 था.यानी कीमतों में कोई उछाल नहीं आया है. इस वजह से एक किलो चांदी की पट्टी का भाव आज 74,700 रुपये है. आपको बता दें कि कल भी कीमत 74,700 रुपये थी. यानी कीमतों में 0 रुपये का अंतर आया है.


Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के दाम बढ़े, अब देरी की तो चूक जाएंगे आप; यहां जानें प्योर गोल्ड की कीमत


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट करीब 91 फीसदी शुद्ध होता है. 22 कैरेट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जस्ता मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट का सोना बेचते हैं.