Gold Silver Price Today 12 January 2023: रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. हालांकि, कल दोनों धातुओं के दाम में मंदी आई थी. लेकिन, आज इनमें रिकॉर्ड गिरवाट के बाद एक बार फिर सोना सस्ता (Gold Become Cheaper) हो गया है. हालांकि, चांदी अपने ट्रैक पर लौटते हुए एक बार फिर महंगी (Silver Rate Hike) हो गई है. तो आइये जानते हैं बाजार के भाव (Bazar Bhav) क्या कहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने के भाव कल के मुकाबले 128 रुपये तम हुए हैं, ऐसा लगाताप दूसरे दिन हुआ है. हालांकि चांदी में आज 300 रुपये की उछाल आ गई है. अगर आप सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें.


Red Chili Benefits: लाल मिर्च से दूरी बनाना थीक नहीं! दिल से लेकर कैंसर तक कई बीमारियों में ऐसे आती है काम


सोना हुआ सस्ता (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले 128 रुपये कम में बिकेगा. आज कुछ ऐसे होंगे बाजार भाव...
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,223 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,784 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-  5,484 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,872 रुपये


VIDEO: लैला गाने पर पहाड़ी हिरण का डांस, वायरल हुआ कुलांचे भरने का वीडियो


चांदी के दाम बढ़े (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसके दाम कम कम हुए थे, लेकिन एक बाद यानी आध इसकी कीतत बढ़ गई है. आज 12 जनवरी 2023 को चांदी बाजार में कल के मुकाबले 300 रुपये ज्यादा हो गए हैं.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है


Roasted Gram Benefits: 50 ग्राम भुना चना 7 दिन में पुरुषों में दिखाएगा कमाल, जानें रोजाना खाने के फायदे


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.


बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने
हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.


Winter Drink: सर्दियों में अंदर से गर्म रखेंगी ये 7 ड्रिंक, जानें सेवन का समय और तरीका


कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.


Baby Elephant Rescue: कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, देखें कैसे हुआ JCB से रेस्क्यू