Gold Silver Price Today 26 January 2023: रोजाना सोने और चांदी की कीमतें कुछ ऊपर नीचे हो रही है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा था. हालांकि, आज गणतंत्र दिवस को इनके रेट थम गए हैं. अगर आप आज खरीदी का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार जानें आज किस रेट में बिकेगा (bazar bhav) सोना और चांदी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के रेट में ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे भाव


- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,363 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,904 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,631 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,048 रुपये


चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी स्थिरता बरकरार है. बीते रोज चांदी के दाम 700 रुपये कम हुए थे. आज बाजार में भाव में गहने खरीदे जा सकेंगे. आज 26 जनवरी को बाजार में चांदी कल के मुकाबले कुछ इस तरह बिकेगी
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है


कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.