सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara of Madhya Pradesh) जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एक कार्यक्रम में एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर मंच पर अपने विचार रख रहे थे, लेकिन अपना भाषण देते समय कुछ ऐसा ही हुआ. जिससे वहां पर कुछ युवकों ने उनकी पिटाई कर दी. जिसके चलते मुख्य अतिथि को अपना भाषण बीच में छोड़ना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विशाल सम्मेलन में विवाद
दरअसल, छिन्दवाड़ा के तामिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विशाल सम्मेलन में विवाद हो गया. विवाद कुछ देर में इतना गरमा गया कि मंच पर भाषण दे रहे अतिथि की आगन्तुकों ने जमकर पिटाई कर दी.मारपीट के बाद कार्यक्रम में माहौल बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद कार्यक्रम ही समाप्त हो गया.


सतीश नागवंशी की पिटाई 
छिंदवाड़ा के तामिया में आदिवासी मूलनिवासी विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया था. आयोजन में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग और अतिथि शामिल हुए. आयोजन में बड़ी संख्या में भीड़ थी, वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे जा रहे थे. इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में एससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नागवंशी को मंच पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया. जिसके बाद उन्होंने आयोजन से सम्बंधित अपने विचार रखें. हालांकि विचार रखने के बाद आयोजन में विवाद की स्थिति बन गई. कुछ देर बाद आयोजन स्थल से युवाओं की भीड़ उड़ी और मंच पर पहुंचकर सतीश नागवंशी की पिटाई शुरू कर दी.मारपीट के बाद मामला शांत हुआ.


कुछ युवक थे नाराज 
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश नागवंशी को मंच से इसलिए पीटा गया क्योंकि कुछ युवक उनसे नाराज थे. उनका आरोप है कि छिंदवाड़ा में पार्टी को खड़ा करने की उनके द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है,लेकिन सतीश नागवंशी जैसे लोगों की कांग्रेस से मिलीभगत है.