किसानों के लिए अच्छी खबर!गेहूं का निर्यात बढ़ाने के लिए आज दिल्ली जाएंगे सीएम शिवराज
बैठक में सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और संबंधित केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
आकाश द्विवेदी/भोपालः प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते वैश्विक स्तर पर गेहूं की मांग बढ़ी है. ऐसे में उस मांग को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने कमर कस ली है. भारत से गेहूं का निर्यात बढ़ा है. अब प्रदेश के किसानों के गेहूं का निर्यात बढ़ाने के लिए शिवराज सरकार भी कोशिशों में जुट गई है.
आज दिल्ली जाएंगे सीएम शिवराज
दरअसल मध्य प्रदेश के गुणवत्तापूर्ण गेहूं के निर्यात को बढ़ाने के लिए सीएम शिवराज आज दिल्ली में निर्यातकों से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और संबंधित केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की मांग में तेजी के साथ ही उसकी कीमतों में भी उछाल आया है, जिसके बाद प्रदेश के किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के लिए राज्य सरकार ने प्रयास तेज कर दिए हैं.
बता दें कि रूस और यूक्रेन दुनिया के बड़े गेहूं उत्पादक देश हैं और वैश्विक गेहूं निर्यात में इनका शेयर 30 फीसदी है. अब चूंकि इन दोनों ही देशों के बीच युद्ध चल रहा है, ऐसे में गेहूं उत्पादन और निर्यात प्रभावित हुआ है. जिसका फायदा भारत को मिल रहा है. भारत के गेहूं निर्यात में तेजी आई है और कुल गेहूं निर्यात चालू वित्त वर्ष में 66 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर को छू चुका है. गौरतलब है कि यह आंकड़ा फरवरी के अंतिम दिनों का है और अब तक यह आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो चुका है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतें 24-25 हजार रुपए प्रति टन के करीब चल रही हैं. देश में इस साल गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार भी हुई है, जिसके चलते देश के किसानों को इस बार गेहूं की अच्छी खासी कीमत मिल रही है. मध्य प्रदेश का बेहतरीन क्वालिटी का गेहूं शरबती 5600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है, जिससे किसानों में खुशी है.