MP News: मध्य प्रदेश के वृद्ध नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश की मोहन सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है. अब बड़े पैमाने पर राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाएगा. कुछ समय पहले CM डॉ. मोहन यादव के कैबीनेट मंत्री अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसके बाद सरकार ने अब योजना को वृहद बनाने का फैसला किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार
मध्य प्रदेश सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है. आने वाले दिनों में तीर्थ दर्शन योजना बड़े पैमाने पर संचालित होगी. इसके तहत बड़ी संख्या में प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाएगा.


क्या है तीर्थ दर्शन योजना
मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को साल 2012 में शुरू किया गया था. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 60 साल या इससे अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हैं, उन्‍हें तीर्थ यात्रा के लिए भेजना है. इस योजना के तहत महिलाओं को उम्र में 2 साल की छूट दी गई है.  


फ्री में कराई जाती है यात्रा
तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को देश के चिन्हित तीर्थ स्थल की फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाती है. तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन के जरिए यात्रा पर भेजा जाता है. उनके लिए नाश्‍ता, भोजन,पानी, तीर्थ स्‍थान पर रुकने की व्यवस्था आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है.


ये भी पढ़ें- जानें बुद्ध पूर्णिमा और गुरु पूर्णिमा में क्या अंतर है?  


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए पात्रता


  • इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है

  • आवेदक आयकर दाता न हो

  • उसकी आयु 60 साल हो चुकी हो, महिलाओं के लिए 2 साल की छूट है. यानी जो महिला 58 साल की हो चुकी हैं

  • ऐसे दिव्यांग नागरिक जिनकी विकलांगता 60 प्रतिशत से अधिक हो, वे आयु का बंधक नहीं हैं

  • अगर दंपति साथ में यात्रा करना चाहती है तो उनमें से किसी एक के पात्र होने पर जीवन साथी भी यात्रा पर जा सकता है, फिर उसकी आयु 60 साल से कम ही क्यों न हो

  • तीर्थ यात्रा के लिए समूह बनाकर भी आवेदन किया जा सकता है, जिसमें 25 लोग से ज्यादा नहीं होने चाहिए

  • यात्रा के लिए आवेदक का शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होनेा जरूरी है

  • साथ ही वह किसी संक्रामक रोग से ग्रसित न हो


इनपुट- भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया


ये भी पढ़ें-  कितने एकड़ में फैला है जय विलास पैलेस?