Good News For Railway Passengers: हमारे जीवन में यात्रा करने के लिए रेलवे एक बहुत ही उपयोगी साधन है. इसके जरिए लाखों लोग हर दिन यात्रा करते हैं.अगर हम इसके नेटवर्क की बात करें तो इसका एक विशालकाय नेटवर्क है.यात्रियों के यात्रा करते समय रेलवे कई सुविधाएं देता है और उसके कई नियम हैं,लेकिन अब रेलवे ने फिर कई नए नियम यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए निकाला है. क्या है वो नियम आइए जानते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल से पहले ही प्रभावी हो चुके हैं ये बदले गए नियम 


भारतीय रेलवे ने जो नियम निकाला है उससे आपको सोने में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि अब रात 10 बजे के बाद टीटीई आपका टिकट नहीं चेक कर सकता है.


एक साथ कई यात्रा करने वाले लोग रात 10 बजे के बाद सामूहिक तौर पर बात नहीं कर सकते हैं.


रात 10 बजे के बाद नाइट लाइट को छोड़कर बाकी सभी लाइटें बंद रहेंगी.


अब रात 10 बजे के बाद भोजन नहीं परोसा जा सकता है. लेकिन आप ई कैटरिंग सेवाओं के जरिए भोजन या नास्ता मंगा सकते है. 


रात दस बजे के बाद अगर बीच के बर्थ वाला यात्री अपनी सीट खोल देता है तो नीचे के बर्थ वाला यात्री उसे कुछ नहीं कह सकता है.


इसके अलावा रात 10 बजे के बाद आप तेज आवाज में गाना नहीं सुन सकते हैं. न ही फोन कॉल पे तेज आवाज में बात कर सकते है. बता दें कि बीते दिनों में फोन पर तेज आवाज में बात करने और गाना सुनने की शिकायतें रेलवे को मिलती रही है. जिसके चलते रेलवे ने अपने नियमों में ये भी नियम जोड़ा है. ये सारे नियम लागू हो चुके हैं. आप अगर रेलवे से यात्रा करते हैं तो इन नियमों का ध्यान रखें. तो अब आप भी जब ट्रेन में सफर करंगे तो रात के समय होने वाली ऐसी कई परेशानियों से निजात मिल जाएगी. ऐसी और जानकारियां पाने के लिए फॉलो करें https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh