MP News: गुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया आज राघौगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने लाड़ली बहनों से संवाद किया. इसके साथ ही एक सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री भी उपस्थित रहे. मंच से सीएम ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सबसे खास बात ये की शिवराज और सिंधिया का स्वागत दिग्विजय सिंह के पुराने शागिर्द हीरेंद्र सिंह ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें
- दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना बोले- दस साल मुख्यमंत्री थे फिर पैसा क्यों नही दिया बहनों को
- सीएम बोले- राखी के त्यौहार आपको कोई तखलीफ नहीं होने दुगा. हर महिने एक हजार आपके खाते मे डालता जा रहा हुं
- कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-  इतनी योजनाएं चालाई कमलनाथ ने बंद कर दी थी मैंने दोबारा शुरू की है
- 12 पास मे छात्रों को स्कूटी दुंगा आच्छे नंबर लाओ स्कूटी ले जाओ मामा से
- 1317 किलोमीटर सड़के बनाई है
- पढ़ाई के मामले मे मध्यप्रदेश के बच्चों को पिछे नहीं रहने दुंगा
- राघोगढ की 67 हजार 253 लाडली बहनाओ के खाते में पैसा डालूंगा


ये भी पढ़ें: जबलपुर में आदिवासियों को लगा 500 करोड़ का चूना, इन 3 IAS ने फर्जी तरीके से बेची जमीन


इन कार्यो का हुआ लोकार्पण/भूमिपूजन
सिंधिया राघोगढ़ के ITI कैम्पस में 134 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन
7.40 करोड़ के 6 निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल
126.72 करोड़ के 70 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन


दिग्विजय के पुराने शागिर्द ने दिया ये भाषण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए स्वागत भाषण देने के लिए दिग्विजय सिंह के पुराने शागिर्द हीरेंद्र सिंह आए उन्होंने कहा कि इसी जगह के रहने वाले 10 साल से मुख्यमंत्री रहे. लेकिन, क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. जो भी विकास हुआ है, बीजेपी की सरकार में हुआ है.


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में जुड़वा बच्चों को लेकर नया नियम,आदेश जारी, जानें क्या फायदे और नुकसान


तीसरी बार सिंधिया ने की सभा
भाजपा में शामिल होने के बाद दिग्विजय के इलाके में सिंधिया की ये तीसरी सभा थी. पहली बार वो 2021 के नवंबर महीने यहां सभा करने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद 2020 के उपचुनाव में इस इलाके में प्रचार के लिए आए थे. इसके बाद आज तीसरी बार सिंधिया राघोगढ़ पहुंचे थे.


Man Romantic With King Kobra: फनफनाते फन वाले 5 किंग कोबरा से शख्स का रोमांस, किसिंग का वीडियो हुआ वायरल