Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर बन रहा राजयोग, राशि अनुसार गुरु को करें इन चीजों का दान, कभी नहीं होगी सुख-समृद्धि में कमी
Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई को मनाया जाएगा. गुरु पूर्णिमा पर गुरु को दान देना बहुत शुभ माना जाता है. आइए राशि के हिसाब से जानते हैं कि हमें गुरु पूर्णिमा के दिन किन वस्तुओं का दान देना चाहिए.
Guru Purnima 2022: हर इंसान का कोई न कोई गुरु जरूर होता है, ऐसा माना जाता है कि बिना गुरु का ज्ञान अधूरा रहता है. इसलिए गुरु का सम्मान सभी लोग करते हैं. सभी धर्म के लोग गुरु की पूजा और उनका सम्मान करने के लिए विशेष दिन निर्धारित किए हैं और इस दिन अपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ऐसे में सनातन धर्म के लोग हर साल आषाढ़ माह के पूर्णिमा के दिन अपने गुरु की पूजा करते हैं. इसलिए इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. इस बार गुरु पुर्णिमा की तिथि 13 जुलाई यानी बुधवार को मनाई जाएगी.
इस बार की गुरु पूर्णिमा पर ग्रह नक्षत्रों के युति के हिसाब से बेहद खास योग बन रहा है. इस दिन मंगल, बुध, गुरु और शनि की स्थिति राजयोग बना रही है. गुरु पूर्णिमा के दिन रुचक, भद्र, हंस और शश नामक 4 राजयोग पड़ रहे हैं. इसके अलावा कई सालों बाद सूर्य-बुध की युति से इस दिन बुधादित्य योग भी बन रहा है. ऐसे में यदि आप गुरु पूर्णिमा के दिन अपनी राशि के हिसाब से दान करते हैं तो आपके जीवन में कभी कोई समस्या नहीं आएगी और आपके नौकरी व कारोबार में खूब तरक्की होगी. आइए जानते हैं गुरु पूर्णिमा के दिन हमें राशि के हिसाब से किन वस्तुओं का दान देना बेहद फलदायी होगा.
राशि के हिसाब से करें इन वस्तुओं का दान
मेषः गुरु पूर्णिमा के दिन मेष राशि के जातक अपने गुरु को लाल रंग की कपड़े और मिठाई दान दें.
वृषः गुरु पूर्णिमा के दिन वृष राशि के जातक अपने गुरु को सफेद रंग के वस्त्र और मिठाई का दान दें.
मिथुनः मिथुन राशि के जातक अपने गुरु को गुरु पूर्णिमा के दिन हरे रंग के कपड़े और मूंग का दान करें.
कर्कः कर्क राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें. साथ ही गरीब जरूरतमंदो अनाज का दान करें.
सिंहः सिंह राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को पीतांबर और बूंदी के लड्डू का दान करें.
कन्याः कन्या राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को भोजन कराकर उन्हें सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा दें.
तुलाः तुला राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को सफेद रंग के अंग वस्त्र और चावल का दान करें.
वृश्चिकः वृश्चिक राशि के जातक अपने गुरु को लाल रंग के पुष्प के माला को पहनाकर उनका उचित सम्मान करें और इच्छा अनुसार दान दें.
धनुः धनु राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को लाल मिठाई और गेरुआ रंग के कपड़े का दान दें.
मकरः मकर राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को काले रंग के कंबल और काली उड़द का दान दें.
कुंभः कुंभ राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को काले रंग के वस्त्र और काले तिल का दान दें.
मीनः मीन राशि के जातक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को पीले रंग की मिठाई और पीताबंर यानी पीले रंग के कपड़े का दान दें.
ये भी पढ़ेंः Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर बन रहा राजयोग, जीवन में तरक्की के लिए करें ये उपाय, जानिए गुरु का महत्व
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV