madhya pradesh news-ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल कर धमकी देने और पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है. छात्रा को जब ब्लैकमेलर परेशान कर रहा था, तब उसने अपने दोस्त से मदद मांगी. बचपन के दोस्त के बारे में छात्रा को पता चला तो वो हैरान रह गई, क्यों छात्रा का बचपन का दोस्त ही ब्लैकमेलर निकला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों को सारी बात बताई, परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ब्लैकमेलर की तलाश शुरु कर दी है. 


2 महीने से कर रहा था परेशान
जानकारी के अनुसार छात्रा ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो आया था. छात्रा ने जब उस वीडियो को डाउनलोड करने की कोशिश की, तो उसमें न्यूड शॉट थे. हालांकि वीडियो डाउनलोड होने से पहले ही डिलीट हो गया. इसके बाद वीडियो भेजने वाले ने छात्रा को बदनाम करने की धमकी दी. और 5 लाख रुपए की मांग की, जब छात्रा ने पैसे नहीं होने की बात की, तो ब्लैकमेलर ने उसे नंबर पर संपर्क करने को कहा. 


लाखों रुपए ऐंठे
जब छात्रा ने नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि नंबर उसके बचपन के दोस्त आयुष शर्मा का है. आयुष ने मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि वह ब्लैकमेलर से उसके पैसे वापस दिलवाएगा. आयुष ने पहले 70 हजार रुपये मांगे और कहा उसने मदद के लिए अपनी कार गिरवी रखी है. फिर उसने और 90 हजार रुपये और मांगे जो कि छात्रा ने अपनी दोस्त से उधार लेकर दिए. इसके बाद उसने कुछ दिनों बाद फिर पैसे मांगे तो छात्रा ने अपने घर से ढाई लाख रुपये चुराकर उसे दे दिए. 


दोस्त निकला ब्लैकमेलर
कुल 4.20 लाख रुपये देने के बाद छात्रा निश्चिंत हो गई. लेकिन आयुष ने फिर से पैसे मांगे, छात्रा ने इनकार किया तो उसके दोस्त ने बताया कि वही ब्लैकमेलर है. उसने बताया कि उसने ही वीडियो बनाया है. डरी सहमी छात्रा ने परिजनों ने पूछा तो उसने बताया कि उसका दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहा है.  इसके बाद परिवार उसे लेकर बहोड़ापुर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.