MP विधानसभा चुनाव में `हनुमान` सबका सहारा, कमलनाथ के बाद शिवराज का बड़ा दांव
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर भगवान हनुमान का सहारा लेकर (hanuman politics in mp) पार्टियां अपनी रोटी सेकना चाहती हैं. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस के हनुमान कथा आयोजन के बाद अब CM शिवराज सिंह ने बड़ा दांव चला है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां अब हिंदुत्व कार्ड खेलकर जनता को साधने में जुटी हुई हैं. कांग्रेस के बाद अब BJP भगवान हनुमान के सहारा लेकर (hanuman politics) बड़ा वोट बैंक अपनी तरफ करने की कोशिश में है. CM शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को MP PCC चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे. यहां प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर जाएंगे और हनुमान लोक निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे. हाल ही में कांग्रेस ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन कराया था.
CM शिवराज पहुंचेंगे छिंदवाड़ा: MP PCC चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में CM शिवराज सिंह बड़ा दांव चलते हुए 24 अगस्त को दौरे पर पहुंचेंगे. यहां सौंसर के प्रसिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही हनुमान लोक निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करेंगे. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक निर्माण का एलान किया था. इसके अलावा वे रोड शो और आमसभा को संबोधित भी करेंगे.
हनुमान कथा का आयोजन
हाल ही में MP PCC चीफ कमलनाथ, छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ और कांग्रेस की ओर से छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन किया गया था. 5 से 7 अगस्त तक सिमरिया हनुमान मंदिर के पास, छिंदवाड़ा में आयोजित हुई इस कथा में लोगों के आने की अपील के लिए सांसद नुकलनाथ ने खुद वीडियो भी जारी किया था.
ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: MP में राजनीतिक हलचल तेज, देशभर से 230 BJP MLA आ रहे भोपाल, कांग्रेस देगी तगड़ा झटका
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
24 अगस्त को होने वाले CM शिवराज के कार्यक्रमों की तैयारियों का कलेक्टर मनोज पुष्प ने जायाजा लिया. कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा सौंसर स्थित जामसांवली व अन्य स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने ग्रामीण खेल मैदान स्टेडियम सौंसर में हैलिपैड की व्यवस्था की जानकारी ली और मुख्य मार्ग से हैलिपैड स्थल तक के मार्ग की मरम्मत व सुधार कार्य करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए. इसके अलावा उन्होंने जामसांवली मंदिर परिसर के समीप प्रस्तावित हनुमान लोक के भूमिपूजन स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर व भूमिपूजन स्थल पर अतिथियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था की जानकारी ली.
उन्होंने अतिथियों और श्रध्दालुओं के आवागमन की अलग-अलग व्यवस्था करने, पार्किंग स्थल, वाटरप्रूफ शामियाना, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था करने तथा उचित स्थानों पर LED लगाकर प्रस्तावित हनुमान लोक व भूमिपूजन कार्यक्रम का प्रसारण करते रहने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
इनपुट- छिंदवाड़ा से सचिन गुप्ता, Zee मीडिया