Janmashtami 2022 Whatsapp Message: जन्माष्टमी के मौके पर अपने दोस्तों को भेजें ये स्पेशल बधाई मैसेज
Janmashtami 2022 : 19 अगस्त को जन्माष्टमी है और सोशल मीडिया के जमाने में लोग इन्ही के माध्यम से ही अपने नाथ-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजते हैं. साथ ही मैसेज,तस्वीरों को व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस पर भी लगाते हैं. कुछ ऐसे ही मैसेज नीचे दिए गए हैं.
Happy Shri Krishna Janmashtami 2022 Best Wishes: भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण उनके ऐसे अवतार है. जिसमें मानव के कई पक्ष दिखें हैं. श्री कृष्ण का बचपन आम बच्चों की तरह था. इसी के चलते श्री कृष्ण का बाल अवतार भक्तों को बहुत पसंद है. जन्माष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन लोग भगवान की पूजा पाठ करते हैं. साथ ही साथ लोगों को शुभकामनाएं भी देते हैं और सोशल मीडिया का जमाना है तो लोग व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर मैसेज के माध्यम से अपने नाथ रिश्तेदारों को बधाई देते हैं.
1.पलकें झुकें और नमन हो जाएं,
मस्तक झुके और वंदन हो जाएं,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
Happy Janmashtami 2022
2.कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami 2022
3.श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।
सांवरे की बंसी को बजाने से काम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।
Happy Janmashtami 2022
4.राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
Happy Janmashtami 2022
5.माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
Happy Janmashtami 2022
6.श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥
Happy Janmashtami 2022
7.गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
Happy Janmashtami 2022
8.नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैया लाल की।
Happy Janmashtami 2022
9.श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं।
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
Happy Janmashtami 2022
10.हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती।
कुछ तो असर होता है दो आत्माओं के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती।
Happy Janmashtami 2022