ग्वालियर: मुरार थाना क्षेत्र के खुरेरी से हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है.  यहां लोगों ने लोग हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन किया और जमकर आसमान में गोलियां दागी. हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस (gwalior crime branch) मामले की जांच में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

VIDEO: चंबल के टशन में हुई दूल्हे की ऐसी एंट्री, पहुंच गई पुलिस


ग्वालियर-चंबल अंचल की टशन वाली शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि पांच लोग 5 लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग (Harsh firing) कर रहे हैं. इन्ही धमाकेदार फायरिंग के बीच दूल्हे की एंट्री होती है.


ये भी पढ़ें: शिक्षिका है या हैवान? बेरहमी से बच्चियों को पीटा, प्राचार्य ने लिया सख्त एक्शन


बताया जा रहा है कि मुरार थाना क्षेत्र के खुरेरी स्थित मैरिज गार्डन में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. दूल्हे के साथ मौजूद पांच हथियारबंद युवक लगातार ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर रहे हैं. गोलियों की आवाज पूरे इलाके में गूंज गई. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि शादी समारोह किसका था.


WATCH LIVE TV