Honey Trap Case: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, ब्लैकमेल कर ठगे हजारों रुपये, अब गिरफ्त में गिरोह
Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हनी ट्रैप गिरोह पकड़े जाने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां एक शातिर महिला पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर पैसे वसूलती थी.
Shahdol Crime News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है. यहां एक शातिर महिला अपने एक महिला और एक पुरुष साथी के साथ मिलकर युवक और अधेड़ उम्र के पुरुषों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें फंसाती थी और उनसे लाखों रुपये वसूलती थी. पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गिरोह की एक महिला फरार है.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार निवासी 56 वर्षीय रामकुमार परते ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि एक महिला ने पहले अवैध संबंध बनाने का नाटक किया. इसी दौरान उसका साथी और एक अन्य महिला मौके पर पहुंचे और उसका अश्लील वीडियो बनाने लगे. फिर तीनों मिलकर अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगे. पैसों की मांग करते वे पीड़ित को शहडोल और उमरिया की ओर ले गए.
महिला और एक पुरुष गिरफ्तार
जब इसकी जानकारी पीड़ित के परिजनों को हुई तो उन्होंने मामले की जानकारी धनपुरी थाने में दी, जिसके बाद धनपुरी सायबर सेल की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक महिला आरोपी अभी भी फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने महिला समेत सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 384,385,506, 120 बी, 34,3(2)(V) ST/SC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र चतुर्वेदी