Accident In Chhatarpur: खचाखच भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 3 मौत, घायलों से भरा अस्पताल; CM मोहन दुखी
Accident In Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए हैं. सीएम मोहम यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने घटना पर संवेदना जाहिए की है.
Accident In Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई है. इसमें मौके पर ही फिकाने से 2 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान मृतकों की संख्या में एक का इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है सभी लोग जुझारनगर से जटाशंकर धाम ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर दर्शन करने जा रहे थे. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
क्या है घटना?
छतरपुर जिले के बकस्वाहा में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे ट्रॉली में बैठे लोह बाहर फिंका गए. हादसा बाइक सवार को बचाने के चक्र में हुआ है. बताया जा रहा है ट्रॉली में 42 के आसपास लोग सवार थे. इसमें से 2 बच्चों की तुरंत मौत हो गई. 1 बच्चे ने बाद में दम तोड़ दिया. वहीं 37 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम मोहम यादव ने जताया दुख
घटना की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा 'छतरपुर के जटाशंकर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के असामयिक निधन और गंभीर घायल होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ऊँ शांति'
राज्यपाल मंत्री और सांसद ने किया पोस्ट
राज्यपाल के आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया गया. इसमें लिखा गया 'मंगुभाई पटेल ने छतरपुर के जटाशंकर में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. पटेल ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा 'छतरपुर के जटाशंकर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के असामयिक निधन और गंभीर घायल होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'
घायलों से मिले कलेक्टर
ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा सामने आने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने जिला अस्पताल में श्रद्धालुओं का हालचाल जाना. उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज के किए जाने के संबंध में डॉक्टरों को निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि अधिकारियों की टीम बनाकर श्रदालुओं के इलाज पर नजर रखी जाएगी.
नए ट्रैक्टर में हुआ हादसा
जुझारपुरा के लोधी परिवार ने एक दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था. परिवार के तीन दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुष और बच्चे ट्रैक्टर से पूजन के लिए जटाशंकर धाम जाने के लिए निकले थे. नारायण लोधी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था. इसी दौरान अचानक एक बाइक सामने आ गई. बाइक सवार को बचाने के लिए उसने ट्रैक्टर को मोड़ दिया और घटना हो गई.