Booster Dose Booking: चीन में फिर कोरोना से मचा हाहाकार! सुरक्षा के लिए आप लें बूस्टर डोज,ऐसे होगी बुकिंग
Booster Dose Complete Registration Process: चीन में कोरोना के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार ने भी लोगों को एतिआत के लिए बूस्टर डोज लगवाने की गाइडलाइन जारी की है और नीचे इसका स्लॉट बुक करने की पूरी प्रोसेस दी गई है.
How to Book Booster Dose In Hindi: कोविड-19 के नए वैरिएंट ने चीन में एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है और इसके चलते कई लोग महामारी से प्रभावित हो रहे हैं. बता दें कि चीन में जिस तरह संक्रमण बढ़ रहा है.उससे पूरी दुनिया एक बार फिर से सतर्क हो गई है. भारत सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गाइडलाइंस जारी की है. जिसमें मास्क पहनने की अपील के साथ ही सार्वजनिक स्थान पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने की बात कही गई है. गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 का बूस्टर डोज ले लें. अगर आप उनमें से एक हैं. जिन्होंने अभी तक यह डोज नहीं ली है और जानना चाहते हैं. इसे कैसे बुक करते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे कोविड-19 डोज बुक कर सकते हैं.
बूस्टर खुराक की पात्रता
बता दें कि आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से बूस्टर टीका लगवा सकते हैं. हालांकि आप बूस्टर डोज तभी ले सकते हैं.जब आप कोविड की पहली और दूसरी खुराक ले चुके हों और इसको 6 महीने हो गए हों.
कैसे करें बूस्टर डोज बुक
-आपको Co-WIN पोर्टल पर जाना होगा.
-Co-WIN Portal आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सर्च करना होगा.
-आप अपने स्वास्थ्य केंद्र को अपने जिले, पिन कोड या MAP के माध्यम से सर्च कर सकते हैं.
-आपको बता दें कि अगर आपको ऊपर बताए गए तरीके से स्वास्थ्य केंद्र नहीं मिलता है तो आप फोन नंबर से भी खोज सकते हैं. हालांकि फोन नंबर पंजीकृत होना चाहिए.
-इसके बाद पोर्टल पर फोन नंबर डालकर आपको लॉग इन करना होगा.
-होम पेज पर आपको साइन इन बटन दिखाई देगा.जिस पर आपको क्लिक करना है.
-अब आपको मोबाइल नंबर टाइप करना है.
-मोबाइल नंबर डालने के बाद उसमें एक ओटीपी आएगा और उसे टाइप करना होगा.
-इसके बाद आपके मोबाइल पर एक नया विंडो खुलेगा. जहां आपको 'शेड्यूल अपॉइंटमेंट' बटन पर क्लिक करना होगा.
-इस तरह आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा.