चांद पर जमीन की मालिक बनी MP की महिला, पति ने दिया चांद का टुकड़ा
MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के रहने वाले कपिल माहेश्वरी ने अपनी पत्नी को चांद का टुकड़ा गिफ्ट किया है. वह मध्य प्रदेश के दूसरे ऐसे शख्स हैं, जिसने चांद पर जमीन खरीदी है. पढ़ें पूरी खबर-
कमल सोलंकी/धार: मेरे चांद को चांद पर जमीन का एक टुकड़ा भी ना दे संकू यह नामुमकिन भी नहीं. उस चांद पर मेरे चांद के लिए एक छोटा सा तोहफा है. ये पंक्तियां फेसबुक पर लिखकर मांडू के कपिल माहेश्वरी ने अपनी पत्नी को चांद पर जमीन गिफ्ट की है. क्वींस पार्क कॉलोनी निवासी कपलि ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह पर पत्नी को चांद का टुकड़ा गिफ्ट किया है. उनकी शादी को 18 साल हो गए हैं.
न्यूज सुनकर की प्लानिंग
क्वींस पार्क कॉलोनी निवासी कपिल कर सलाहकार हैं. करीब 18 साल पहले देवास निवासी शिखा माहेश्वरी से उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद कपिल की लाइफ में काफी कुछ बदलाव हुए. उन्होंने तरक्की की बुलंदियों को छुआ, जिसके लिए वह अपनी पत्नी को बहुत ही लकी मानते हैं. इस साल शादी की सालगिरह कपिल ने अपनी पत्नी को कुछ स्पेशल गिफ्ट देने का प्लान बनाया और न्यूज में चांद पर जमीन लेने की बात सुनकर अपनी पत्नी को चांद का टुकड़ा गिफ्ट करने के लिए गूगल पर सर्च किया.
अथॉरिटी को किया अप्लाई
कपिल माहेश्वरी चांद पर जमीन खरीदने वाले मध्यप्रदेश के दूसरे व इंदौर संभाग के पहले व्यक्ति हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका स्थित लूना सोसाइटी इंटरनेशन फर्म ही लूनर लैंड अथॉरिटी से चांद पर जमीन बेचने का काम करती है. कपिल ने ईमेल के जरिए चांद पर जमीन बेचने वाली कंपनी से संपर्क किया, जिसके बाद कंपनी की ओर से ईमेल पर ही चांद पर अलग-अलग जमीन बताई गई. फर्म की वेबसाइट पर चांद की लोकेशन पर अलग-अलग एकड़ के हिसाब से भाव थे. इसे देखकर उन्होंने अप्लाई कर दिया. अप्लाई करने के करीब दो महीने के बाद अब रजिस्ट्रेशन मिल गया है. 17 मई को शादी की सालगिरह होने पर रजिस्ट्रेशन भी उसी दिन करवाया और जमीन भी पत्नी शिखा माहेश्वरी के नाम पर ली.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 शुरू, नागरिकों को शत-प्रतिशत मिलेगा हर समस्या का निराकरण
गिफ्ट की कोई कीमत नहीं
कपिल ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन ही जमीन का नक्शा औप संबंधित कागज अथॉरिटी के पास से मिले हैं, जिसकी एक डायरी बनाकर दस्तावेज भी संभाल कर कपिल ने रख ली है. जमीन का मूल्य क्या है और पूरी प्रोसेस में कितना खर्च आया है, वह इस बारे में नहीं बताना चाहते हैं क्योंकि पत्नी को दिया गिफ्ट अमूल्य है.
एक एकड़ खरीदी जमीन
कपिल ने बताया कि उन्होंने चांद पर करीब एक एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन चांद पर लेक ऑफ ड्रीम्स में 36-23 नॉर्थ लैटिट्यूड 31-46 ईस्ट लोंगिट्यूड ट्रैक 15 पार्सल 2844 में स्थित है.बता दें कि कपिल लंबे समय से कर सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह सामाजिक गतिविधियों में भी आगे रहते हैं.