Jokes: जब पति-पत्नी पहुंचे रेलवे स्टेशन, आगे जो हुआ जानकर हो जाएंगे बेहाल
Viral Jokes Hindi: हम आपको हंसाने के लिए रोज कुछ न कुछ मजेदार जोक्स लेकर आते हैं. इसी क्रम में हम आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर बेहाल हो जाएंगे.
Funny Majedar Chutkule In Hindi: जिस तरह अच्छे सेहत के लिए अच्छी खानपान की जरूरत होती है. उसी तरह मानसिक तनाव को दूर करने के लिए अच्छी हंसी की आवश्यकता होती है. चिकित्सकों की मानें तो हंसने से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
. संता- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
बंता- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था, आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं...
. संता- तुम्हारी मां मानती क्यों नहीं? जले पर हमेशा नमक छिड़कने वाली आदत गई नहीं अब तक उनकी.
रिंकी- अब क्या हो गया?
संता- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो न?
. एक बार बस के कंडक्टर ने चिंटू से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
चिंटू बहुत ही शरारती था, बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?
. पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था...
बॉम्बे मेल-पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया.
बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना
. वैलेंटाइन के दिन लड़का सुबह ही नहा धो के तैयार हो गया..
मां- बेटा कहां जा रहा है?
बेटा- अरे मां, आज वैलेंटाइन डे है ना
मां- मतलब तेरी भी गर्लफ्रेंड है?
बेटा- अरे नहीं मां मैं तो कपल्स पे लाठी चार्ज करने जा रहा हूं.
. पत्नी की मायके जाने सुनकर पति बहुत खुश हुआ और पत्नी को दिखाने के लिए बोला- मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा.
पत्नी फटाफट हंसते हुए बोली- ठीक है तो फिर नहीं जाती...
पति के चेहरे पर अब भी 12 बजा हुआ है...
. गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया.
ऑपरेटर- आपको क्या हुआ है?
गर्लफ्रेंड- मेरे पैर की ऊंगली टेबल से टकरा गई.
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड- नहीं, एंबुलेंस तो मैनें बॉयफ्रेंड के लिए बुलाई है, उसे हंसना नहीं चाहिए था.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)