Funny Jokes in Hindi: हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो हम गंभीर से गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे धमाकेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. पत्नी- अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है
उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति- मैं उसको क्यों रोकूं ? उसने मुझे रोका था क्या?


2. जब पति ने लिया पत्नी से पंगा...
पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी- अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी- खुद बना लो ना!
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी- हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति- ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं.


3. शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी.
परेशान पति- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं, पहले फ्रेश तो होने दो..
पत्नी- मैं भी तो दिनभर अकेली थी, तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...


4. पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.


5. गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला...
बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा...
भगवान- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ
माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था..


6. डॉक्टर ने आदमी से पुछा- क्या आप का और आपकी बीवी का खून एक ही है?
आदमी ने कहा- क्यों नही? ज़रूर होगा! पचास साल से मेरा ही खून तो पी रही है....



(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)