IAS Transfers: MP चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 25 IAS के हुए तबादले
IAS transfers in MP: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों में फेरबदल किया गया है. विभिन्न जिलों में कई संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों के तबादले हुए हैं.
IAS Transfers In MP: मध्य प्रदेश (MP News) में विधासनसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले हुए हैं. कई जिलों के संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बदले गए हैं. विनोद सोनकिया अवर सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर भोपाल बनाया गया.बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने आज प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के कुल 42 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के भी ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं.
CG News: विदेशी युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या! बॉयफ्रेंड इमरान को भेजा सुसाइड वीडियो
बबीता धुर्वे का बैतूल में तबादला
पहले छीपाबंग और टिमरनी थाने के प्रभारी रहीं ज्ञानू जयसवाल का तबादला बुरहानपुर कर दिया गया है. वहीं, सिराली में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत बबीता धुर्वे की नई जिम्मेदारी बैतूल में मिली है.
इन निरीक्षकों का स्थानांतरण
नर्मदापुरम में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक निकिता विल्सन का स्थानांतरण हरदा किया गया है. वहीं, नर्मदापुरम में पदस्थ निरीक्षक संतोष कुमार चौहान का भी हरदा तबादला किया गया है. बालाघाट में कार्यरत कार्यवाहक निरीक्षक अमित कुमार भावसार और बैतूल में पदस्थ मों अब्दुल रईस खान को हरदा स्थानांतरित किया गया है.
मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के तबादले
रतलाम जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े को इंदौर संभाग के लिए अपर आयुक्त राजस्व नियुक्त किया गया है. वहीं जिला पंचायत दमोह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय श्रीवास्तव को आदिवासी विकास विभाग का अपर आयुक्त पद पर पदस्थ किया गया है. साथ ही बैतूल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा को इंदौर नगर निगम का अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है और जिला पंचायत मंडला की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रानी बाटड को शहडोल संभाग के लिए अपर आयुक्त राजस्व नियुक्त किया गया है.
शहडोल में अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत अर्पित वर्मा को जिला पंचायत दमोह का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं धार के पूर्व अतिरिक्त कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना को राज्य कम्प्यूटर सिक्यूरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम के संचालक के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही इंदौर के अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा को जिला पंचायत उज्जैन का मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है.