Babar Azam ICC ODI Ranking: ICC की वनडे रैंकिंग में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी टॉप 4 में बने हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बाबर आजम ने आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी रैंगिंग में गिल को पछाड़ दिया है. जिसके बाद अब शुभमन गिल दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.


आखिर क्यों हुआ ये बदलाव?
दरअसल ICC की रैंकिंग में ये बड़ा बदलाव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में से गिल की अनुपस्थिति के कारण हुआ है. अगर वो सीरीज में खेल रहे होते तो शायद बाबर पहले स्थान पर न होते. खैर बाबर 824 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 बल्लेबाज हैं, वहीं गिल 810 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर है. 


टी20 में नंबर 1 सूर्यकुमार यादव 
बता दें कि आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टी20 फॉर्मेट में अभी नबंर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ही है. वहीं टी20 नंबर एक गेंदबाद आदिल रशीद हैं.  ऑलराउंडर की बात की जाए तो पहले नंबर पर शाकिब अल हसन हैं. टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज आर अश्विन है.


वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप-5
बाबर आजम (पाकिस्‍तान, 824 अंक)
शुभमन गिल (भारत, 810 अंक)
विराट कोहली (भारत, 775 अंक)
रोहित शर्मा (भारत, 754 अंक)
 डेविड वॉर्नर (ऑस्‍ट्रेलिया, 745 अंक)


वनडे बॉलर्स रैंकिंग में टॉप-5
केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका, 715अंक)
जोश हेजलवुड (ऑस्‍ट्रेलिया, 703 अंक)
मोहम्‍मद सिराज (भारत, 685 अंक)
एडम जंपा (ऑस्‍ट्रेलिया, 675 अंक)
जसप्रीत बुमराह (भारत, 671 अंक)