World Cup 2023 New Schedule: आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. दरअसल जो 27 जून को आईसीसी ने शेड्यूल जारी किया था, उसमें अब थोड़ा सुधार किया है.  अपडेट हुए शेड्यूल में 9 मुकाबलों की तारीखें बदली गई हैं. अपडेट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को होगा. जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 9 मैचों के शेड्यूल बदलाव
बता दें कि 8 मैचों की तारीख बदली गई है, जबकि 1 मैच के समय में बदलाव किया गया है. भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं इस वजह से 14 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच 15 अक्टूबर को होगा. पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को होगा. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच दोपहर के बजाय सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा.



इस तरह हुआ बदलाव
10 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (समय में बदलाव) ये मैच 10.30 बजे सुबह शुरू होगा.
10 अक्टूबर : पाक बनाम श्रीलंका (पहले यह मैच 12 अक्टूबर को होना था)
12 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (पहले यह मैच 13 अक्टूबर को होना था)
13 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश (पहले यह मैच 14 अक्टूबर को होना था)
14 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 15 अक्टूबर को होना था)
15 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (पहले यह मैच 14 अक्टूबर को होना था)
11 अक्टूबर  : ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (पहले यह मैच 12 नवंबर को होना था)
11 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (पहले यह मैच 12 नवंबर को होना था)
12 अक्टूबर : भारत बनाम नीदरलैंड (पहले यह मैच 11 नवंबर को होना था)


भारत-पाक मैच ने बदला शेड्यूल
बता दें कि पहले 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच होना था. लेकिन 15 अक्टबूर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है तो ऐसे में गुजरात का ये प्रमुख त्योहार है. सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा चिंता के कारण बीसीसीआई को अन्य तारीख पर मैच कराने की सलाह दी थी. जिससे बाद आईसीसी ने फैसला लिया है. 


भारत के 10 शहरों में होंगे मुकाबले
विश्वकप मैच भारत के 10 शहरों में खेला जाएगा. जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई, और कोलकाता में मुकाबले होंगे.