दतिया: मध्य प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनावों का आगाज हो गया है. इस बीच पुलिस, प्रशासन और निर्वाचन आयोग गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ एक्शन में हैं. इसीक्रम में दतिया जिले के ग्राम गणेशपुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री ( illegal arms factory ) पकड़ी है. यह अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पंचायत चुनाव ( Panchayat election ) में हथियार खपाने के लिये लगाई गई थी. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिमांड में लेकर हो रही पूछताछ
स्थानीय पुलिस कंट्रोल रुम में प्रेस कॉन्फ्रेंन्स कर कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. एएसपी कमल मौर्य ने बताया कि आरोपी परशुराम झा को रिमांड पर लेकर पूंछताछ की जा रही है. पूंछताछ में अन्य हथियार मिलने की संभावना है. आरोपी पूर्व में अवैध हथियारों की फैक्ट्री के साथ पकड़ा गया था.


पुलिस टीम को पुरस्कृत करवाएंगे एएसपी
मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद हथियार बनाकर क्षेत्र में खपाने की आरोपी द्वारा रणनीति बनाई गई थी. पंडोखर पुलिस ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपी की मंसूवों पर पानी फेर दिया है. एएसपी कमल मौर्य ने पंडोखर थाना प्रभारी यादवेन्द्र गुर्जर और पुलिस टीम को पुरस्कृत करवाने की बात कही है.


कब कब होने हैं चुनाव
बता दें मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में 25 जून, एक जुलाई और आठ जुलाई को होंगे. इस चुनाव से करीब चार लाख पदों को भरा जाएगा. चुनाव परिणामों की घोषणा 15 जुलाई को होगी. पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. पहले चरण में जनपद पंचायत की 115 सीटों, ग्राम पंचायत की 8,702 सीटों,दूसरे चरण में जनपद पंचायत की 106 और ग्राम पंचायत के 7661 सीटों और तीसरे चरण में जनपद पंचायत की 92 और ग्राम पंचायत की 6649 सीटों पर चुनाव होंगे.


  LIVE TV