IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 की जंग आज, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा, ये मैच विशाखापत्तनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (Y S Rajasekhara Reddy Cricket Stadium) में खेला जाएगा.
IND VS AUS: वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्वकप में हार झेलकर निराश भारतीय टीम (India Vs Australia) का फिर उसके खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा, 5 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापत्तनम (Visakhapatnam Pitch Reports) में खेला जाएगा. इस मैच में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. आज होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम इन 11 खिलाड़ियों के साथ पिच पर उतर सकती है.
सूर्या की अग्निपरीक्षा
पांच मैचो की सीरीज में टीम की कमान टी 20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. सूर्या की बात करें तो इन्होंने पिछले काफी समय से टी 20 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर सूर्या को कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज में सूर्या की न केवल बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी की भी परीक्षा है.
किशन या जायसवाल
आज होने वाले मुकाबले में टीम के चयन पर भी लोगों की काफी निगाहें हैं. ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल दोनों खिलाड़ियों में से टीम के प्लेइंग 11 में किसे मौका दिया जाता है इस पर भी संशय बरकरार है. यशस्वी की बात करें तो इन्होंने टी 20 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि ईशान भी पिछले मुकाबलों अच्छे टच में नजर आए थे. अब सवाल ये खड़ा होता है कि टीम प्रबंधन और कैप्टन आज किस पर भरोसा जताता है.
ये भी पढ़ें: IND VS AUS Dream11: फाइनल का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव
पिच रिपोर्ट
आज होने वाला मुकाबला विशाखापत्तनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यहां पर काफी लंबे - लंबे शॅाट लगते हैं, इसके अलावा गेंदबाजों की बात करें तो यहां पर गेंदबाजों के विपरीत परिस्थितियां है. ऐसे में आज के मैच में बल्लेबाजों का खतरनाक शो देखने को मिलेगा.
संभावित प्लेइंग11- सूर्य कुमार यादव, (कैप्टन) ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन/ यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा