IND VS ENG: जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम ने लखनऊ में हुए मुकाबले में इंग्लैंड को मात दे दी है, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 230 रन बनाया था. जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश टीम महज 129 रन बना कर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा लिविंगस्टोन ने बनाए, जबकि भारत की तरफ से शमी अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने संभाला मोर्चा 
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम जूझता हुआ नजर आया. टीम की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 87 रन की पारी खेली, जबकि इसके बाद सूर्य कुमार यादव ने 49 रन बनाए और लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए और भारत की डूबती ही नाव को मझदार से बाहर निकाला. 


शमी ने तोड़ी कमर
दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो गेंदों पर दो झटके देकर टीम की शुरूआत बिगाड़, इसके बाद तेज गेंदबाजी शमी अहमद ने भी 4  विकेट झटकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी, टीम की तरफ से कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा ने भी शानदार गेंदबाजी की. 


अपडेट जारी है.....