IND vs ENG Semi-Final Match Prediction: मैच को लेकर धोनी के पहले कोच चंचल भट्टाचार्य ने किया बड़ा दावा! जानें ऐसा क्यों कहा?
IND vs ENG Semi-Final Match Prediction: इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमी फाइनल होने जा रहा है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य ने कहा की इंडिया आज इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचेगा. सुनिये उन्होंने अपनी बातों को लेकर क्या तर्क दिया.
IND vs ENG Semi-Final Match Prediction: आज वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. आज के मैच से ये तय हो जाएगा कि पाकिस्तान के साथ फाइनल कौन खेलेगा. पाकिस्तान की टीम 2009 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. ऐसे में भारत भी आज 2014 के बाद पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी. ऐसे में मैच से पहले ही भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कोच ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
धोनी के पूर्व कोच ने क्या कहा?
धोनी के पहले कोच चंचल भट्टाचार्य ने कहा कि इंडिया आज इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचेगा. साथ ही फाइनल भी जीतेगा. भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी टीम भावना से खेले जा रहे हैं. उन्होंने इसके प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में है. ऐसे में इंडिया की जीत निश्चित है. वहीं इंग्लैंड का बॉलिंग अटैक थोड़ा कमजोर है, जिसका नुकसान उनको हो सकता है.
पहले का क्या रिकॉर्ड रहा है
इससे पहले जब इंडिया 2014 में फाइनल में पहुंची थी तो वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी. आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है, जहां भारत ने अब तक दो टी20 खेले हैं और दोनों जीते हैं. 2016 में इंडिया ने यहां ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया था. बांग्लादेश को इसी विश्व कप में पांच रन से शिकस्त दी थी.
VIDEO: सेंट्रल जेल के भीतर पहुंचा मोबाइल, सामने आए वीडियो ने मचाया हड़कंप
22 बार भिड़ चुके हैं भारत और इंग्लैंड
अब तक टी20 मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच 22 मुकाबले हो चुके हैं. इसमें से 12 में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि 10 मैच में इंग्लैंड ने कब्जा जमाया है. 1987 यानी 35 साल बाद ऐसा हो रहा है कि भारत और इंग्लैंड की टीमें किसी वर्ल्ड सेमीफाइनल में आपस में भिड़ रही है. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें दो बार (1983 और 1987) मैदानी मुकाबला कर चुकी है. इसमें से एक मैच भारत और एक मैच इंग्लैंड ने जीता था.