India vs Pakistan: बारिश की वजह से भारत-पाकिस्तान के मैच रद्द, क्या एशिया कप से बाहर हो जाएगा भारत? जानिए
IND vs PAK Asia Cup 2023:
IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऐसे में अब दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले है. लेकिन अब भारत को किसी भी सूरत में अगला मुकाबला जीतना जरुरी हो गया है.
बारिश से मैच धुला तो क्या होगा?
दरअसल नेपाल के खिलाफ शानदार जीत के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में इस समय टॉप पर है. क्योंकि बाबर आजम की टीम ने नेपाल को बड़े अंतर से हराया था. इस वजह से उनका नेट रन रेट काफी अच्छा बना हुआ है. अब अगर मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान अपना स्थान सुपर-4 में पक्का कर लेगा. वहीं अगर मैच धुलने की स्थिति में भारत को अगला मैच किसी भी कीमत पर नेपाल से जीतना होगा. अगर नेपाल बड़ा उलटफेर कर भारत को हरा देता है तो फिर टीम इंडिया एशिया कप से ही बाहर हो जाएगी.
डकवर्थ लुईस नियम कब लागू होगा?
बता दें कि अगर मैच में बारिश होती है तो दोनों टीम को कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी है. अगर पहली पारी के दौरान ही बारिश हुई और रुकी नहीं तो मैच धुल जाएगा. अगर दूसरी पारी के 20 ओवर होने के बाद बारिश आई और नहीं रुकी तो डकवर्थ लुईस निमय का इस्तेमाल होगा. फिर मैच का नतीजा आएगा. अगर मैच धुल गया तो एक-एक अंक टीम में शेयर होंगे.
पल्लेकल की पिच रिपोर्ट
इस मैदान के विकेट पर सूखी घास है, जिसके कारण सतह काफी सख्त है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच में ये विकेट अच्छा दिखाई दिया था. पहली पारी पर गेंद पिच पर रूक कर आ रही थी. वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई. हालांकि अगर पहली पारी में बल्लेबाज तकनीक का सही इस्तेमाल करें तो पारी लंबी हो सकती है. वहीं यहां की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार है, तो भारत-पाक मैच में स्पिनर्स का प्रभाव देखने को मिल सकता है.