IND Vs WI Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी 20 में ये खिलाड़ी बनाएंगे करोड़पति, ऐसे बनाएं ड्रीम टीम
Ind Vs WI Dream11: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच कल दूसरा टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि ये मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा.
IND Vs WI Dream11 Prediction: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच कल दूसरा टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दूसरे मुकाबले में टीम से दर्शकों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. अगर आप इस मुकाबले में ड्रीम टीम (Dream11 Team) बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इन पर टिकी हैं निगाहें
अगर हम पिछले मैच की बात करें तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. टीम 150 रन बना पाने में नाकाम रही. वेस्टइंडीज की तरफ से किसी खिलाड़ी ने पचासा नहीं लगाया लेकिन पूरी टीम ने मिलकर 150 रन बनाए. इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा पर लोगों कि निगाहें टिकी हैं. इसके अलावा शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव से भी दर्शकों को काफी उम्मीद होगी.
पिच रिपोर्ट
कल खेला जाने वाला दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कि पिच की बात करें तो यहां पर यह पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद करती है. यहां पर औसत स्कोर 140- 150 के आस - पास रहता है. अगर हम पिछले मुकाबलों को देखें तो यहां पर दूसरी पारी खेलने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में यहां पर एक बार फिर लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.