IND Vs WI:भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के खिलाड़ी खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की, इस जीत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया, आगामी विश्वकप (World Cup 2023 )को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम थी, इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिन्हें आने वाले विश्वकप में जगह मिल सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशान किशन 
ऋषभ पंत के बाद ईशान किशन ने काफी हद तक विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी को संभाल रखी है, लगातार उनकी बल्लेबाजी में भी गहराई देखने को मिल रही है, पिछले कई मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें विश्वकप में मौका मिल सकता है.


शुभमन गिल
दाहिने हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे, हालांकि उन्होंने इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि उन्हें विश्वकप में खेलने का मौका मिल सकता है.


सूर्यकमार यादव 
सूर्य कुमार यादव ने भी इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि वो बड़ी पारी खेल पाने में नाकाम रहे, लेकिन सूर्या के पिछले प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता है. उनके पिछले वनडे टी 20 प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर आने वाले विश्वकप में उन्हें टीम का हिस्सा बना सकते हैं. 


 



 


मुकेश कुमार
इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुछ के लिए ये सीरीज काफी अहम रही, उन्होंने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया आखिरी वनडे मुकाबले में भी उन्होंने तीन विकेट चटकाए, मुकेश कुमार के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है की उन्हें विश्वकप में टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.


संजू सैमनसन
संजू सैमसन ने आखिरी मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ के सेलेक्टर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. संजू को आने वाले विश्वकप में तीसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.